बस्ती. यूपी के बस्ती में सरयू नदी की कटान की जद में आकर एक युवती नदी में समा गई. बताया जा रहा है कि युवती खेत की बाड़ में बंधे लोहे के तार को खोलने की कोशिश कर रही थी. हालांकि इस दौरान युवती की मां व अन्य दो बहनों ने भागकर अपनी जान बचा ली. घटना बीडी बांध के दक्षिण सहजौरा पूरे दुखी गांव के पास कटान क्षेत्र में हुई है. युवती के नदी में डूबने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है.


बाड़ हटाते समय हुआ हादसा
नदी में डूबी युवती का नाम सीमा बताया जा रहा है. 20 वर्षीय सीमा छावनी थाना क्षेत्र के माझा कुकरहा निवासी नंद किशोर निषाद की बेटी है. सीमा अपनी मां कुसुमा देवी व बहनों के साथ अपने खेत की बाड़ व तार निकाल रहे थी. इसी दौरान सरयू की कटान की जद में आये खेत का बड़ा हिस्सा नदी में समा गया.


इसी हिस्से पर बाड़ हटा रही सीमा भी जमीन के साथ नदी में समा गई. खेत मे ही मौजूद मां व बहनों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. इस घटना से गांव में हाहाकार मच गया. ग्रामीण उसकी तलाश के लिए नदी में उतरे लेकिन उसका अता-पता नही चल पाया. गोताखोर अभी भी उसकी तलाश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



बाराबंकी: सरयू खतरे के निशान से नीचे पहुंची, बाढ़ से राहत के बाद संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ा