उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला मल्हा में देर शाम प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी ने प्रेमिका की 16 साल की बेटी को चौथी मंजिल से धक्का मार दिया.इससे उसकी मौत हो गई.इस मामले में पुलिस ने मृतक लड़की की मां और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


कहां का रहने वाला है पीड़ित का परिवार


मृतक यासमीन पुत्री बब्बू मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी.उसका परिवार पिछले 25 साल से अलीगढ़ में ही किराए पर नगला मल्हा में रह रहा है. एक महीना पूर्व बब्बू की शराब पीने के कारण मौत हो गई थी. बब्बू की पत्नी साजिया का आरिफ नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. आरिफ का साजिया के घर आना-जाना लगा रहता था.


UP Election 2022: अमित शाह का दावा- यूपी में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी BJP, अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप


दोनों के संबंधों की भनक बेटी यासमीन को लग गई थी. इस वजह से वो नाराज रहती थी. बुधवार को साजिया का प्रेमी आरिफ उससे मिलने आया था. इस पर यासमीन ने उसे बताया कि मम्मी घर पर नहीं है.जबकि आरिफ ने प्रेमिका साजिया की आवाज सुन ली थी.मना करने की बात पर आरिफ इतना खूंखार हो गया कि उसने यासमीन के साथ तुरंत मारपीट शुरू कर दी. इससे बचते हुए यासमीन चौथी मंजिल पर पहुंच गई.पीछे से आरिफ भी वहां पहुंच गया.वह यासमीन के साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. 


इस मामले में पुलिस का क्या कहना है?


यासमीन ने कहा इस बात को मैं सबको बताऊंगी.इसके बाद आरिफ ने यासमीन को ऊपर चौथी मंजिल से धक्का मार कर गिरा दिया. यासमीन के नीचे गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. काफी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 


पुलिस ने साजिया और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.अवैध संबंधों के चलते बेटी की हत्या का मुकदमा थाना क्वार्सी में पंजीकृत किया गया है.मृतक यासमीन के बहनोई शाकिब ने बताया कि 1 साल से साजिया के आरिफ से अवैध संबंध थे. इस कारण यासमीन की हत्या उसके मां के प्रेमी ने ऊपर से फेंक कर दी. आरोपी प्रेमी आरिफ रसलगंज मछली वाली गली का निवासी बताया जा रहा है.


UP Election: रवि किशन ने किया गोरखपुर में इतनी सीटें जीतने का दावा, कहा- यूपी में 300 पार करेगी बीजेपी


वहीं सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि क्वार्सी थाना को सूचना प्राप्त हुई थी कि नगला मल्हा मोहल्ले में एक बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंक दिया गया है, इससे उसकी मौत हो गई. इस संदर्भ में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि लड़की के पिता की कुछ सालों पहले मृत्यु हो गई थी, उसकी मां के किसी से परिचय था. कल इनके मध्य कुछ विवाद हुआ.इसमें आरिफ नाम के व्यक्ति ने लड़की को छत से फेंक दिया.इससे उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. लड़की की मां और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.