Pratapgarh Murder: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आसपुर देवसरा थाने के भाट पट्टी गांव में दुकान बंद कर घर जा रही 35 वर्षीय महिला जानकी वर्मा की धारदार हथियार से बेखौफ हत्यारों ने हत्या कर दी. महिला के शव को घर से सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे बने मकान के बगल में सरसों के खेत में शव फेंक दिया. वहीं शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया, इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. कुछ दिनों पहले महिला की दुकान को स्थानीय दबंगों ने आग के हवाले किया थ. वहीं मरम्मत के बाद दो दिन से दुकान खोल रही थी मृतका.


इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आसपुर देवसरा थाना इलाके के भाट पट्टी में स्थित बाजार में महेंद्र वर्मा अपनी दुकान से परिवार चला रहा था. घटना की शाम दुकान पर मृतका 35 वर्षीय जानकी वर्मा थी और पति महेंद्र भी दुकान पर था. फिर महेंद्र ने सब्जी खरीद कर पत्नी 8 बजे घर भेज दिया और खुद दुकान बंद कर घर पहुंचा लेकिन पत्नी घर नहीं पहुंची थी. इसके बाद घर के सभी लोग खोजबीन में जुट गए, घर और दुकान में महज दो सौ मीटर का फांसला होने के चलते सड़क के आसपास खोजते आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान घर से सौ मीटर की दूरी पर खेत के पास मृतका का एक चप्पल नजर आया तो उसके आसपास व खेतों की तरफ खोजने के दौरान दूसरे पैर का भी चप्पल मिल गया. फिर कुछ दूर निर्माणाधीन मकान के बगल में सरसों के खेत में मृतका का खून से सना हुआ शव मिला.


शव के सिर से लेकर आँख और चेहरे पर धारदार हथियार का बड़ा जख्म देख मामला समझते देर नहीं लगी. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर सबूत संकलन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिस घर के पास शव पाया गया उसी निर्माणाधीन घर में मृतका के सास व ससुर भी रहते हैं. बताया जा रहा है कि मृतका की दुकान को दस दिन पहले ही स्थानीय दबंगों ने आग लगा दी थी जिसके बाद दुकान को पुनः दुरुस्त करवाने के बाद दो दिन पहले ही फिर शुरू किया था. आशंका जताई जा रही है कि आग लगाने वालों ने ही जानकी की हत्या की होगी.


वहीं मृतका के बेटे अंकित वर्मा ने बताया कि उनकी मां दुकान से शाम 6:00 बजे घर आने के लिए निकलीं लेकिन वह घर नहीं पहुंची. फिर पुलिस को सूचना दी गई और रात 8:00 बजे पुलिस पहुंची. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि एसपी प्रतापगढ़ 1 तारीख को देर रात को सूचना मिली कि आसपुर देवसरा के अंतर्गत एक महिला की हत्या हो गई है. जिसके बाद देर रात घटनास्थल पर पुलिस पहुंची एडिशनल एसपी सहित फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. परिवार द्वारा दी गई तहरीर में गांव के ही एक व्यक्ति के नाम पर आशंका जाहिर की गई है, जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत करके जांच की कार्रवाई की जाएगी.


Hathras Gangrape Case: क्या हाथरस में नहीं हुआ था रेप? अदालत ने तीन आरोपियों को किया बरी, एक को इस मामले में उम्रकैद