शामली. यूपी के शामली जिले में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला है. कांधला थाना इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. आरोप है कि इस दौरान गोलियां भी चली. गोली लगने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा अन्य महिला समेत कई युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, झगड़े की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो गए थे.


खूनी संघर्ष का ये मामला इस्लामपुर घसौली गांव का है. मृतक महिला का नाम गजना बताया जा रहा है. वहीं घायलों में ललतेश, सतीश, राजेश और कुलदीप शामिल हैं.


शराब पीने से मना करने पर हुआ विवाद
दरअसल, कुछ लोग गली में बैठकर शराब पी रहे थे. कुछ लोगों ने जब शराब पीने का विरोध किया तो उन्होंने हमला बोल दिया. शराब के नशे में आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके अलावा इस दौरान गोली भी चली. गोली लगने से महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही कांधला इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ गांव इस्लामपुर घसोली पहुंचे. हालांकि तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



यूपी: मुख्तार अंसारी पर पोटा लगाने वाले पूर्व सीओ शैलेंद्र सिंह को राहत, सरकार ने वापस लिया मुकदमा


प्रयागराज: जमीन विवाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदारों पर आरोप