गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में शादी समारोह में विवाद के बाद बीती रात पूर्व बीडीसी सदस्‍य के घर पर गांव के युवकों को पथराव करना महंगा पड़ गया. घर की छत से चार बेटों के साथ मोर्चा संभाले पूर्व बीडीसी सदस्‍य की लाइसेंसी राइफल से 22 साल के एक युवक की मौत हो गई. वहीं 20 वर्षीय उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में डांस करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लाइसेंसी डीबीबीएल राइफल के साथ अन्‍य असलहों को भी बरामद कर लिया गया है.


शादी समारोह में नांचने के दौरान हुआ विवाद


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार थानाक्षेत्र के लालपुर टीकर में गुरुवार की रात शादी समारोह में नाचने के दौरान विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दिवाकर उर्फ रघुनाथ निषाद (22) पुत्र रविन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि उसका छोटा भाई विकास (20) और कुछ अन्‍य गोली लगने से घायल हो गए. उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.


गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पूर्व बीडीसी सदस्‍य रामलक्षन के पक्ष ने दूसरे पक्ष के गांव के लड़कों को पीट दिया. इसके बाद वे युवक बीती रात पूर्व बीडीसी सदस्‍य के घर पर चढ़कर पथराव करने लगे. इसी दौरान पूर्व बीडीसी सदस्‍य रामलक्षन निषाद और उसके चार पुत्रों शक्ति, जितेन्‍द्र, स्‍वरूप और मनोहर ने छत से अपने लाइसेंसी असलहे से 5 राउंड फायर की. 


गोलीबारी में एक युवक की मौत


फायरिंग की घटना में दिवाकर उर्फ रघुनाथ निषाद (22) की मौत हो गई. परिजन घायल विकास को लेकर मेडिकल कॉलेज गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना पर गांव में पुलिस पहुंच गई. बताया जा रहा है की आरोपित दबंग हैं, जिससे स्थानीय पुलिस उसके घर तक जाने के लिए और फोर्स मंगाई गई. वहीं आरोपित पूर्व बीडीसी रामलक्षन निषाद और उसके चारों बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


खोराबार के लालपुर टीकर गांव निवासी कृष्णा निषाद के घर उसकी बहन की गुरुवार को शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए रविन्द्र निषाद और उसके बेटे दिवाकर उर्फ रघुनाथ और उसका भाई विकास भी पहुंचे. पूर्व बीडीसी रामलक्षन निषाद का शादी में नाचने को लेकर रात करीब 10 बजे दिवाकर और अन्‍य लोगों से विवाद हो गया. गांव वालों के अनुसार विवाद के बाद दिवाकर उर्फ रघुनाथ निषाद और उसका भाई विकास कुछ अन्‍य युवकों के साथ रामलक्षन निषाद के घर पर पहुंच गए और पत्थर चलाने लगे. जिसके बाद पूर्व बीडीसी और उसके चार पुत्रों ने लाइसेंसी असलहे से फायर शुरू कर दिया.


पुलिस गिरफ्त में आरोपी


फायरिंग में गोली दिवाकर और विकास के कंधे के नीचे की ओर सीने में लगी. परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां दिवाकर की मौत हो गई. वहीं विकास की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इसके बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. पुलिस ने खोराबार के लालपुर टीकर गांव के रहने वाले रामलक्षन निषाद और उसके चार पुत्रों शक्ति, जितेन्‍द्र, स्‍वरूप और मनोहर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506, 7 सीएलए और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


इसे भी पढ़ेंः
उत्तराखंड में 4 महीने में दूसरी बार नेतृत्व परिवर्तन, तीरथ सिंह रावत ने भेजा इस्तीफा, मुख्यमंत्री रेस में इन 4 नामों की चर्चा


उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा इस्तीफा, गवर्नर से मांगा मिलने का वक्त