(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aligarh News: गर्मी से बचने के लिए शख्स ने बनाया देसी जुगाड़, नजारा देख लोग हुए दीवाने
Aligarh Weather: अलीगढ़ में लोग गर्मी की वजह से काफी परेशान हैं, धूप से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. एक युवक गर्मी से बचने के लिए ऐसा देशी जुगाड़ अपनाया, जिससे देखकर लोग दंग रह गए हैं.
Aligarh Hetwave News: अलीगढ़ में एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार युवक अपने परिवार को धूप से बचने के लिए एक अनोखा जुगाड़ लगाया था. उसने एक कपड़े के टुकड़े को आगे कुछ लकड़ियों में हैंडल से बांधकर पीछे मोटरसाइकिल से बांध दिया, जिससे उसके पूरे परिवार को धूप न लग सके. आमतौर पर यह जुगाड़ बड़े वाहनों में किया जाता है, लेकिन मोटरसाइकिल पर धूप से बचने के लिए इस युवक ने यह जुगाड़ किया.
उमस वाली गर्मी और आग उगलती धूप ने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आसमान से आग बरसाती हुई गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं. अलीगढ़ के डीएम कार्यालय के सामने से ली गई यह तस्वीर एबीपी लाइव के कमरे में कैद हो गई. उमस भरी गर्मी में बचने के लिए लोग तमाम तरह के बचाव कर रहे हैं, लेकिन आग उगलता हुआ सूरज हर जगह अपना प्रकोप दिखाता हुआ नजर आ रहा है.
गर्मी से बचने के लिए अपनाया देशी जुगाड़
अलीगढ़ में गर्मी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी उपर जा चुका है, लेकिन जो लोग सड़कों पर चल रहे हैं वह गर्मी से बचने के उपाय ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं. यही कारण है युवक बाइक पर ही तंबू की तरह कपड़े को सेट करते हुए अपने परिवार को धूप से बचाने की कोशिश की कर रहा है, जिससे आग बरसाती हुई धूप से बचा जा सके और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सके.
देशी जुगाड़ देख दंग रह गए लोग
अलीगढ़ की अगर बात कही जाए तो बढ़ती हुई भीषण गर्मी की तपिस में आम जनमानस व्याकुल हो उठा है. अधिक जरूरतमंद काम से ही लोग घर से बाहर निकल पा रहे हैं. अन्यथा इस तपती हुई धूप, उमस के चलते लोग घरों के अंदर कैद रहना पसंद कर रहे हैं. अलीगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने लोग भीषण गर्मी से अपने परिवार को थोड़ी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक व्यक्ति ने अपनी बाइक पर ऐसा जुगाड़ बनाया कि कपड़े के टुकड़े को बाइक के आगे सिरे पर दो बाइक के पीछे जोड़ते हुए एक छाते नुमा छायादार छतरी बना कर अपने परिवार को लेकर जैसे ही कलेक्टर के सामने से गुजर रहा था कि उसकी इस जुगाड़ रूपी छाते को लेकर लोग दंग रह गए.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे', गाजीपुर की धरती पर अंसारी परिवार पर सीएम मोहन यादव का निशाना