Kaushal Kishore News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, मौके से पिस्टल बरामद, जांच में जुटी पुलिस
BJP MP Kaushal Kishore: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके से पिस्टल भी बरामद की है, ये पिस्टल मंत्री के बेटे की बताई जा रही है.
![Kaushal Kishore News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, मौके से पिस्टल बरामद, जांच में जुटी पुलिस A Youth murdered in the house of Union Minister Kaushal Kishore pistol recovered from the spot Kaushal Kishore News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, मौके से पिस्टल बरामद, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/01/8184b0548a2fac6bba32b21424bfa7c51693543172309369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushal Kishore News: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित आवास में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त बताया जा रहा है. सांसद के घर में हुई वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. घटना स्थल पर उनके घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. मृतक युवक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये घटना लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के नए वाले घर की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक इस घर में कल रात एक पार्टी चल रही थी, जिसमें कई दोस्त शामिल हुए थे. मारा गया युवक भी इस पार्टी में शामिल था. ये पार्टी देर रात तक चली थी. इस बीच सुबह करीब 4.15 मिनट पर विनय श्रीवास्तव को गोली मारी गई. ये गोली किन परिस्थितियों में चली, किसने गोली चलाई इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई बढ़ाई. पुलिस को घटना स्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. ये पिस्टल मंत्री कौशल किशोर के बेटे की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. ये तीनों युवक भी इस पार्टी में शामिल थे.
पुलिस फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. हिरासत में लिए गए तीनों युवकों से पूछताछ हो रही है, पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा, जिसकी वजह से ये गोली चली, क्या ये गोली जानबूझकर मारी गई है या फिर दुर्घटनावश गोली लगने से युवक की मौत हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)