बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी में बड़ी संख्या में कचरे में पड़े हुए आधार कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया है. आधार कार्ड की जानकारी कचरे में पड़े होने की बात पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोग अपने-अपने आधार कार्ड खोजने लगे. लोगों का कहना है डाक विभाग की ये बड़ी लापरवाही है. पोस्टमैन को ये आधार कार्ड घरों में पहुंचाने चाहिए. लेकिन, पोस्टमैन ने आधार कार्ड कचरे में डाल दिए.


पोस्टमैन से होगी पूछताछ
दरअसल, कचरा उठाने के लिए जब धोबी तालाब के पास सफाई कर्मचारी पहुचा तो बड़ी संख्या में आधार कार्ड देखकर वो हैरान रह गया. उसने इसकी सूचना उसने आस पड़ोस के लोगों को दी. जिसके बाद वहां पर भीड़ जुटने लगी. लोग अपने-अपने आधार कार्ड देखने लगे. जिसके बाद एसडीएम ने पुलिस को भेजकर आधार कार्ड थाने मंगवा लिए. वहीं, पुलिस अब पोस्टमैन से पूछताछ करेगी.


जरूरी हो गया है आधार कार्ड
आज के दौर में आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है. आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की पहचान है. आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होती है. ऐसे में कचरे के ढेर में भारी संख्या में आधार कार्ड मिलना कई सवाल भी खड़े करता है.


ये भी पढ़ें:



कृषि कानूनों को लेकर ग्राम चौपाल के जरिए बीजेपी ने विरोधियों को घेरा, मंत्री संजीव बालियान ने कही बड़ी बात