Aadhaar Card Download Online: यूपी में आधार डाउनलोड के लिए नहीं लगनी होगी लाइन, घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए कैसे
आधार कार्ड धारकों की सुविधा के लिए आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई समय समय पर नयी सूचनाओं जारी करती रहती है.बीते दिनों यूआईडीएआई ने कार्ड धारको के लिए फ्री आधार डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक जारी किया है.
Free Aadhar Card Download link: हालिया समय में भारत में आधार की अहमियत से शायद ही कोई अछूता हो. आज इसकी जरुरत स्कूल एडमिशन से लेकर, सरकारी योजनाओं का फायेदा लेने, हॉस्पिटल में एडमिट करने, बैंक में नया अकाउंट खुलवाने के साथ ,पीएफ से पैसा निकालने और टैक्स फाइल करने जैसी सभी जगहों में इसकी जरुरत पड़ती है.
संभव है इसके बाद आधार कार्ड को लेकर हमारे मन में ढेरों सवाल आना जरुरी है, जिनका जवाब खोजने के लिए हम इंटरनेट और न जाने किन लोगों की मदद लेते हैं. सरकार भी आधार कार्ड धारकों की समस्या को लेकर समय समय पर नयी सूचनाएँ जारी कर आसानी पैदा करने की कोशिश करती रहती है. अगर आप यूपी में रहते हैं और आपका आधार कार्ड खो गया है या किसी और वजह से आपका आधार डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है.
बीते दिनों में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने एक बयान जारी कर बताया कि अब आधार कार्ड धारक कहीं से भी ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके लिए यूआईडीएआई ने एक आधार डायरेक्ट लिंक जारी किया है. जिसके जरिये कार्ड धारक अपने आधार के 12 अंकों को दर्ज कर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. आधार डायरेक्ट लिंक (eaadhaar.uidai.gov.in/) का उपयोग करके इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
वेबसाइट से फ्री डाउनलोड का क्या है तरीका
- सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जायें.
यहां 'Get Aadhaar' के तहत डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें.
यहां अपना आधार नंबर और पेज पर दिखाया गया सुरक्षा कोड दर्ज करें.
'Send OTP' पर क्लिक करें. अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.ओटीपी दर्ज करें और 'Verify and download' पर क्लिक करें. - डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद आपको अपने डाउनलोड फोल्डर में आधार कार्ड का पीडीएफ मिल जाएगा.
- पीडीएफ के लिए पासवर्ड चाहिए होगा. इसे खोलने के लिए, डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करें और पासवर्ड दर्ज करें. यह आठ अक्षरों का होगा.
- अनलॉक होने के बाद आप या तो ई-आधार कार्ड को डाउनलोड फोल्डर में रख सकते हैं या भविष्य में उपयोग के लिए इसे अपने ईमेल में सेव कर सकते हैं या अपनी सुविधानुसार हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं.
समस्या आने पर यहाँ से मिलेगी सहायता
अगर ऊपर बताये तरीके से आपको डाउनलोड करने में कोई परेशानी आरही है, इसके लिए यूआईडीएआई माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके एक कस्टमर केयर नंबर की जानकारी दी थी. जो इससे संबंधित किसी भी सवाल के लिए यूआईडीएआई के कस्टमर केयर नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: