Aaditya Thackeray Ayodhya Visit: 'राम और सीता हमारे दिलों में, हमें रामराज्य स्थापित करना है', अयोध्या में बोले आदित्य ठाकरे
Aaditya Thackeray in Ayodhya: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राम और सीता हमारे दिलों में, हमें रामराज्य स्थापित करना है.
Aaditya Thackeray Latest News: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे आज अयोध्या पहुंचे. आदित्य ठाकरे ने अयोध्या यात्रा के दौरान हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना की. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि राम और सीता हमारे दिलों में, हमें रामराज्य स्थापित करना है. अयोध्या में आदित्य ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया.
अयोध्या में महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, 'हम सभी राम के वंशज हैं. हमने उनसे बात भी की है. अच्छी बात हुई है. उन्होंने स्वागत भी किया है. हमारा नाता यहां के लोगों से है. भगवान श्रीराम से है. भगवान श्री राम और सीता मैया सभी हमारे दिलों में हैं. इसीलिए उस समय भी हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे की भूमिका उद्धव ठाकरे की भूमिका मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद पहली कहीं आए हैं. तो यहां पर आए हैं.
रामराज्य स्थापित करना लोगों की सेवा हो इसलिए हम यहां आते हैं. यह आस्था का विषय है. भारत की आस्था से पवित्र भूमि जुड़ी है.' वहीं, ज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा कि आज राजनीति नहीं बस अयोध्या की बात करेंगे.
आदित्य ठाकरे ने कही ये बड़ी बात
आदित्य ठाकरे ने कहा, 'अयोध्या पवित्र भूमि है. भारत की आस्था से जुड़ी है. हमारी आस्था से जुड़ी है. मैं देख कर आया हूं काफी करीब से देखते आया हूं. 2018 में जब आए थे तब नारा दिया था- पहले मंदिर फिर सरकार. फिर माहौल बनता गया. कोर्ट की तरफ से भी रफ्तार मिली. फिर निर्णय आया. अब मंदिर का निर्माण हो रहा है. कोर्ट का आभार मानता हूं. आज जब हम आए हैं तो राजनीति का विषय नहीं. हमारी आस्था का विषय है. शिवसेना परिवार आया है. हजारों की तादाद में आया है. ट्रेन भरकर आए हैं. प्लेन से आए हैं. गाड़ी से आए हैं. यही करने की रामलला का दर्शन लेना है. भगवान राम का दर्शन करते हुए यही प्रार्थना करेंगे. हमारे हाथ से देश की महाराष्ट्र की समाज की सेवा अच्छी हो.
ये भी पढ़ें-