1.

पीएम मोदी गाजीपुर और सोनभद्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गाजीपुर में बीजेपी के उम्मीदवार है मनोज सिन्हा तो सोनभद्र में बीजेपी के उम्मीदवार पकौड़ी लाल हैं। नरेंद्र मोदी सोनभद्र में 2.30 बजे तो गाजीपुर में 4.30 बजे रैली को संबोधित करेंगे।

2.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में पांच रैलियों को करेंगे संबोधित। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया एवं मिर्जापुर लोकसभाओं में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

3.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सातवें चरण के चुनाव के लिए गोरखपुर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव निजी विमान से 11:15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह निजी हेलीकाप्टर से 11:45 बजे गुलरिहा के जीतपुर बाजार के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। एक बजे वह सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज स्थित मैदान में पहुंचेगे। यहां 1:45 तक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह वापस एयरपोर्ट आ जाएंगे। 2:10 बजे वह विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

4.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। शाह आज शाम चार बजे कदमकुआं चौक स्थित दुर्गा मंदिर से रोड शो की शुरुआत करेंगे। साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज, बारीपथ होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास खत्म होगा।

5.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां वे तीन विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उपस्थित रहेंगे। राहुल गांधी की पहली जनसभा प्रदेश की देवास-शाजापुर लोकसभा के शुजालपुर में सुबह 11:20 बजे होगी। उनकी दूसरी जनसभा धार लोकसभा के अमझेरा में दोपहर 1:40 बजे होगी और उसी दिन उनकी तीसरी जनसभा दोपहर 3:30 बजे खरगोन में होगी।

6.

लोकसभा चुनाव 2019 में 6ठे चरण का चुनाव 12 मई 2019 को होगा। इस चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। कुल 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 10.16 करोड़ मतदाता करेंगे। 6ठे चरण के लिए प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद थम गया।

7.

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने इशारा किया है कि चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नाम पर भी विचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सभी विकल्प खुले हैं और प्रणब मुखर्जी को भी पीएम पद के लिए एप्रोच किया जा सकता है।

8.

भारतीय सीमा में शुक्रवार को गलत रास्ते से घुसे एक विदेशी विमान को वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर लिया और तुरंत ऐक्शन लेते हुए इस विमान को जयपुर में लैंड करवाया गया। फिलहाल प्लेन के पाइलट से पूछताछ की जा रही है कि उसने निर्धारित रास्ता छोड़कर प्लेन को गलत रास्ते पर क्यों उड़ाया।

9.

1984 के दंगों के संबंध में सैम पित्रोदा के बयान पर मचे बवाल के बाद पित्रोदा ने माफी मांग ली है। सैम पित्रोदा ने कहा, 'मेरी हिंदी अच्छी नहीं है, इसलिए मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मेरा कहने का मतलब था कि जो हुआ वो बुरा हुआ, मैं अपने दिमाग में बुरा का अनुवाद नहीं कर सका था।' पित्रोदा ने कहा, 'मुझे दुख है कि मेरा बयान गलत ढंग से पेश किया गया। मैं माफी मांगता हूं।'

10.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल डील मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर अवमानना मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया। शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई में दोनों मामलों की एक साथ लिस्टिंग की थी। पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण ने कहा कि केंद्र ने कोर्ट से डील से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाईं, ऐसे में अदालत ने पिछला फैसला गलत और अधूरी जानकारी पर आधारित था। प्रशांत भूषण ने राफेल डील में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाने वाली समानांतर बातचीत पर भी सवाल उठाया।