Uttarakhand News: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) में हुई अवैध नियुक्तियों के मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है, जो ना सिर्फ भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है बल्कि अब शिक्षित बेरोजगारों का हक भी छीन रही है. उन्होंने कहा उच्च शिक्षा मंत्री ने साल 2017 और 2019 के बीच  सभी नियम कानूनों के खिलाफ जाकर अपने और बीजेपी के चहेतों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पोस्टिंग से नवाजा है.


आप का आरोप है कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील कर दिया गया है. जिसे चाहे मनमर्जी से अवैध तरीकों से नियुक्तियां दे रहे हैं. दरअसल आप का आरोप है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक क्षेत्रीय निदेशक के आठ पदों पर नियुक्ति में बड़ा घोटाला हुआ है. इन सभी 8 पदों पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति के रिश्तेदारों और बीजेपी नेताओं के करीबी हैं.


इनमें सबसे पहला नाम था प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के पीआरओ गोविंद सिंह का, दूसरा नाम था कुलपति की पर्सनल सेकेट्री रेखा बिष्ट का, तीसरा भास्कर जोशी जो परीक्षा करवाने वाले चीफ एक्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर पीडी पंत के रिश्तेदार हैं. चौथा नाम रुचि आर्य, जो असिस्टेंट एक्जाम कंट्रोलर डॉक्टर सुमित प्रसाद की पत्नी हैं. पांचवां नाम ब्रिजेश बनकोटी जो आरएसएस के प्रचारक हैं.


इसे भी पढ़ेंः


KBC Winner: कौन बनेगा करोड़पति में हिमानी बुंदेला ने जीते एक करोड़ रुपए, हादसे में गंवा चुकी हैं आंखों की रोशनी


नोएडा में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रेस्टोरेंट नहीं कर सकेंगे होम डिलीवरी, ये है वजह


यह भी देखेंः