AAP ने दीपक बाली को बनाया उत्तराखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष, जल्द होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
Uttarakhand News: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार रहे दीपक बाली (Deepak Bali) को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है. बाली ने कहा कि वो पार्टी की उम्मीदों पूरी तरह से खरा उतरेंगे.
Uttarakhand Aam Aadmi Party New State President Deepak Bali: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को 'आप' प्रभारी दिनेश मोहनिया (Dinesh Mohaniya) की तरफ से नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काशीपुर (Kashipur) से पार्टी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार रहे दीपक बाली (Deepak Bali) को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया. घोषणा करने के बाद 'आप' प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को को उत्तराखंड (Uttarakhand) में अपार स्नेह मिला है.
पार्टी लड़ेगी नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव
आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि 'आप' पार्टी आने वाले समय में नगर निगम और नगर पालिका के चुनावों में पूरी ताकत के साथ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. चंपावत उपचुनाव के लिए पार्टी आपसी चर्चा के बाद चुनाव लड़ने पर जल्द ही विचार करेगी.
जल्द होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
इस दौरान आप के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसकी उम्मीदों पर वो पूरी तरह खरा उतरेंगे. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया. दीपक बाली ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली (Delhi) में बदलाव की राजनीति शुरू की है और उसी नतीजे के बाद पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी बेहतर काम किया जाएगा. इसके साथ ही दीपक बाली ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और कार्यकारिणी में सिर्फ ऐसे लोगों को रखा जाएगा जो पार्टी के साथ समर्पित होकर काम कर सकें.
ये भी पढ़ें: