नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच आम आदमी पार्टी ने अपना एप लॉन्च कर दिया है। ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए आप ने लिखा है कि राष्ट्र निर्माण के लिए AAP से जुड़े। जुड़ने के लिये missed call दें: 9871010101...। आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर भी नया पोस्टर लगा दिया गया है, जिसमें राष्ट्रनिर्माण का जिक्र है।





वैसे तो भारतीय जनता पार्टी की राजनीति हमेशा राष्ट्रवाद और राष्ट्र निर्माण के इर्द-गिर्द घूमती रही है। ऐसे मे आप के एप लॉन्च के बाद ये भी कहा जा रहा है कि क्या आप अब बीजेपी के राष्ट्रवाद के मुद्दे को हाईजैक करने जा रही है।


बता दें कि राष्ट्र निर्माण की झलक आप के मेनिफेस्टो में भी दिखाई दी थी। पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अगर दिल्ली में उनकी दोबारा सरकार बनी, तो सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा।


बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज यानी 11 फरवरी को मतों की गिनती हो रही है। रुझानों में एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि, पिछली बार के मुकाबले बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जो कांग्रेस अपना खाता तक खोल नहीं पाई है।


आप की बनती सरकार पर पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने बता दिया उनका बेटा अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं, कट्टर देश भक्त है। प्रचंड बहुमत से जीत देने के लिये दिल्ली की महान जनता को सिर झुकाकर सत्-सत् नमन।





बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में हुई चुनावी रैली के दौरान बीजेपी के लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को बार-बार 'आतंकवादी' करार दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान ये मुद्दा भी काफी गरम रहा। प्रवेश के इस आरोप के बाद केजरीवाल ने भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि पांच साल तक दिन-रात दिल्ली के लिए मेहनत करने के बाद... बदले में बीजेपी मुझे आतंकवादी कह रही है, मैं बेहद दुःखी हूं।


यह भी पढ़ें:


Delhi Election Results: आखिर मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले कौन हैं रवि नेगी?

Delhi Election Result 2020 वोटों की गिनती के बीच शाहीन बाग में सन्नाटा...दिलचस्प हुई लड़ाई