Uttarakhand Devasthanam Board: उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को लेकर एक बार फिर सियासत तेज होने लगी बीजेपी, कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी देवस्थानम बोर्ड को लेकर मैदान में कूद चुकी है. अब आप ने भी वादा कर दिया है कि सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा.
देवस्थानम बोर्ड का मुद्दा सियासी दलों के लिए चुनावी मुद्दा बन गया है, खासकर रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले की विधानसभा सीटों पर देवस्थानम बोर्ड का मुद्दा सबसे अधिक प्रभावशाली होगा. इसीलिए हर सियासी दल इस मुद्दों को चुनावों से पहले भुनाना चाहता है. उत्तराखंड के 3 जिलों में देवस्थानम बोर्ड के विरोध के बाद बीजेपी तनाव में दिख रही है, इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने भी घोषणा कर दी है कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो सबसे पहले देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा.
देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ-पुरोहित पांडा समाज लम्बे समय से डटे हैं, हर सियासी दल की नजर इन्हीं वोट बैंक पर है. यहीं वजह है कि कांग्रेस भी सरकार बनने के बाद देवस्थानम बोर्ड भंग करने का वादा कर चुकी है और अब भी कांग्रेस अपने वादे पर अटल है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि बोर्ड बनने के समय में भी कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध किया था और आगे भी इसका विरोध जारी रहेगा और सरकार आने पर यह बोर्ड भंग भी किया जाएगा.
चुनाव करीब आते देख हर सियासी दल को वोट बैंक की चिंता सता रही है. बीजेपी, कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी है. यहीं वजह है कि आप भी अब उत्तराखंड के हर सियासी मुद्दे को भुनाना चाहती है, लेकिन चुनावों के दौरान ऊंट किस करवट बैठता है यह जनता ही तय करेगी.
इसे भी पढ़ेंः
यह भी देखेंः