उत्तराखंड: युवा और फौजी वोटरों पर आप की नजर, संवाद कार्यक्रम के जरिए पैठ बनाने की कोशिश
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप की नजरें युवा वोटरों पर हैं. आप युवाओं को लेकर कई कार्यक्रम भी कर रही है.
![उत्तराखंड: युवा और फौजी वोटरों पर आप की नजर, संवाद कार्यक्रम के जरिए पैठ बनाने की कोशिश Aam Aadmi Party focus on youth voter in Uttarakhand Assembly Election ANN उत्तराखंड: युवा और फौजी वोटरों पर आप की नजर, संवाद कार्यक्रम के जरिए पैठ बनाने की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/dc96d09e5dcae0c70b4e280f407bb79c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Election: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) अब बीजेपी की राह पर चल पड़ी है. आप की नजर अब फौजी वोटर्स से लेकर नौजवानों पर है. आप ने एक तरफ जहां रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतार दिया है वहीं युवाओं के लिए सोशल मीडिया सेल एक्टिव और युवा संवाद कार्यक्रम चल रहे है.
फौजी और युवा वोटरों की बदौलत आप उत्तराखंड में अपनी पैठ बनाने की जुगत में है. कर्नल अजय कोठियाल भी फौजी वोटर्स का खुद के पक्ष में समर्थन का दंभ भर रहे हैं. प्रदेश भर में युवाओं को लुभाने के लिए युवा संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखंड का युवा आप के साथ है. क्योंकि आप ही युवाओं की समस्याओं को उठा रही है. आप ने दावा किया है कि उत्तराखंड में हमारी ही सरकार बनेगी.
बीजेपी की भी युवाओं पर नजर
वहीं युवा मुख्यमंत्री के सहारे बीजेपी भी अपनी चुनावी नैया पार लगाने की जुगत में है. बीजेपी को लग रहा है कि उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाकर युवाओं को साधने की पूरी कोशिश की है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि युवा मुख्यमंत्री होने के नाते चुनाव में युवा वोटर बीजेपी के ही साथ खड़ा होगा.
ये भी पढ़ें:
JP Nadda in Lucknow: जेपी नड्डा ने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों को किया संबोधित, दिया ये टास्क
नन्हें एथलीटों को सलाम, प्रयागराज से दिल्ली दौड़कर पहुंच रहे हैं 9 साल की काजल और 6 वर्षीय बादल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)