नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली फ्री देने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत देहरादून से कर दी गई है. प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल ने 350 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें आम आदमी पार्टी के 10 हजार कार्यकर्ता उत्तराखंड के 20 लाख परिवारों को गारंटी कार्ड बाटेंगे.


आप प्रभारी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की चार गारंटी को आज से पूरे उत्तराखंड में घर-घर तक ले जाने का काम करेंगे. इस अभियान के तहत यूनिक बिजली गारंटी कार्ड का डिजिटली तौर पर रजिस्ट्रेशन होगा. जिसके लिए तीन माध्यम से इसका रजिस्ट्रेशन जनता तक पहुंचाया जाएगा. पहले आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केजरीवाल के संदेश को पहुंचाएंगे.


इसके बाद आप कार्यकर्ता हर विधानसभा में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाएंगे और इस कैंप के जरिए बिजली गारंटी योजना में वहां की जनता का रजिस्ट्रेशन करेंगे. इसके अलावा वेबसाइट पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. जिसका लिंक http://www.kejriwalbijliguarantee.in होगा. जिन परिवारों को बिजली बिल गारंटी कार्ड दिया जाएगा, उसको एक्टिवेट करने के लिए 7669007669 पर मिस कॉल करना पड़ेगा.


वहीं कर्नल कोठियाल ने कहा, 'उत्तराखंड पिछले 20 सालों से पॉलिटिकल डिजास्टर झेल रहा है और यहां की दोनों सरकारों ने जनता के हित के बजाय अपने हितों पर ज्यादा ध्यान दिया. कुछ दल फ्री बिजली को मुफ्तखोरी बता रहे हैं. आप उनसे पूछना चाहती है कि जब सीएम, मंत्री और विधायकों को फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नहीं?'


कांग्रेस और बीजेपी का विरोध


आम आदमी पार्टी के फ्री बिजली गारंटी कार्ड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी विधायक खजान दास का कहना है कि दिल्ली और उत्तराखंड की परिस्थितियां अलग-अलग है. वहीं दिल्ली में कमाई के बड़े साधन है लेकिन उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति से हर कोई वाकिफ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को जो सपने दिखा रही है वह कभी पूरा नहीं कर सकती. वहीं कांग्रेस विधायक राजकुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में जो राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है उन्हें वो कभी नहीं मिलने वाली.


यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra: उत्तराखंड सरकार के समर्थन में आया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, कांवड़ियों से की ये अपील