Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. 19 सीटों पर प्रत्याशियों के ऐलान ना होने की वजह से पार्टी में माथापच्ची का दौर जारी है. माना जा रहा है कि जो नेता बीजेपी और कांग्रेस से बगावत कर रहे हैं आम आदमी पार्टी की नजर उन नेताओं पर है.
आप की नजरें बगावती नेताओं पर
उत्तराखंड में नामांकन के लिए 2 दिन का वक्त बचा है. 27 और 28 जनवरी को अंतिम दौर के नामांकन होंगे लेकिन चुनावी मैदान में जुटी बीजेपी, कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी ने कई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में सबसे आगे थी लेकिन अब अचानक आम आदमी पार्टी ने 19 सीटों पर प्रत्याशी रोक दिए. इसकी वजह है आम आदमी पार्टी की नजरें बीजेपी और कांग्रेस के उन नेताओं पर हैं जो दोनों पार्टियों से बगावत कर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
कई नेता संपर्क में- आप
बीजेपी और कांग्रेस के जो नेता चुनावी मैदान में दावेदारी कर रहे थे, जिन्हें टिकट नहीं मिला उनमें से अधिकांश नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी इन नेताओं को अपने पाले में खींचना चाह रही है. बाजपुर से सुनीता बाजबा को आप अपने पाले में खींचने में कामयाब भी रही. ऐसे ही अन्य सीटों पर आम आदमी पार्टी उन नेताओं से बातचीत कर रही है जो कांग्रेस और बीजेपी से बगावत कर रहे हैं. आप का दावा है कि अभी भी कई नेता पार्टी के सम्पर्क में है जिनपर पार्टी विचार कर रही है.
एक दो दिन में हो जाएगा एलान- आप
आम आदमी पार्टी की 19 सीटें ऐसी है जहां अभी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है. इनमें बाजपुर, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, हरिद्वार, चकराता, रुद्रपुर, रुड़की, लक्सर समेत कई सीटें शामिल हैं. 51 सीटों पर आम आदमी पार्टी बिना विरोध के प्रत्याशी उतार चुकी है लेकिन 19 सीटों पर आम आदमी पार्टी इस उम्मीद में है कि ऐसे मजबूत नेता को टिकट दिया जाए जो जीत की स्थिति में हों और वे नेता बीजेपी और कांग्रेस से बगावत कर रहे हो सकते हैं. हालांकि पार्टी का यह दावा है कि 1 या 2 दिन के अंदर 19 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा जिनके लिए मंथन चल रहा है.
ये भी पढ़ें: