Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में होने वाले चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी भी लगातार अपना कुनबा बढ़ाती जा रही है. आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने थराली विधानसभा से 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू लाल को आप पार्टी की सदस्यता दिलाई. गुड्डू लाल मोदी लहर के बावजूद भी 2017 के चुनावों में 7088 वोट पाने में कामयाब रहे थे. गुड्डू लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे चुके हैं. उन्होंने नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए 3 महीने तक भूख हड़ताल के साथ उन्होंने घाट से देहरादून तक 250 किमी की पदयात्रा की थी.
आप की नीतियां देखकर ली सदस्यता
आप की सदस्यता लेने के बाद गुड्डू लाल ने कर्नल कोठियाल और आम आदमी पार्टी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आप पार्टी की नीतियों को ध्यान में रखकर ही उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान गुड्डू लाल के साथ अन्य लोगों ने भी आप की सदस्यता ली. इसके साथ ही यूकेडी छोड आप पार्टी की सदस्यता लेने के बाद किशोरी नंदन डोभाल ने भी कर्नल कोठियाल और आप पार्टी में शामिल होने पर उनका आभार जताया.
कांग्रेस और बीजेपी से ऊब चुकी है जनता- कोठियाल
इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि, पार्टी का जनाधार लगातार बढ रहा है. इन 20 सालों में जनता कांग्रेस और बीजेपी से पूरी तरह ऊब चुकी है. दोनों ही दलों की प्रदेश में सरकारें रही हैं, लेकिन दोनों ही दलों ने प्रदेश के संसाधनों को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे ज्वलंत मुद्दे मुंह बाए खड़े हैं लेकिन सरकारों का इस ओर कभी ध्यान नहीं गया.
आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने वालो में किशोरी नंदन डोभाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रुद्रप्रयाग व केंद्रीय उपाध्यक्ष यूकेडी, गुड्डू लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य चमोली व पूर्व विधायक प्रत्याशी थराली विधानसभा, महेंद्र सिंह, दली राम, जशपाल राम समेत कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: अगर असदुद्दीन ओवैसी से ओम प्रकाश राजभर अलग होंगे तो कैसे बदल जाएगा समीकरण? समझिए
गाजियाबाद: दशहरे को लेकर पुलिस ने कड़ी की पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था, आईजी ने लिया जायजा