Lucknow News: आम आदमी पार्टी (आप) आगामी 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'रोजगार गारंटी रैली' का आयोजन करेगी. इसमें पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. यह रैली ऐसे वक्त पर आयोजित की जा रही है जब  उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं.


रैली को अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे
पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार मांगने पर किए जा रहे उत्पीड़न के मुद्दों पर पार्टी आगामी 28 नवंबर को लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस रैली को संबोधित करेंगे.


आप बताएगी कैसे खत्म करेंगे बेरोजगारी
उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां मिल रही हैं. सुहागिन शिक्षामित्र बहनों को नौकरी नहीं दिए जाने के विरोध के लिए मुंडन कराना पड़ रहा है. भाजपा के शासनकाल में प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या और बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि रैली में केजरीवाल यह बताएंगे कि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनने पर वह युवाओं को बेरोजगारी की समस्या से उबारने के लिए क्या काम करेगी


रोजगार की गारंटी देंगे
संजय स‍िंह ने कहा क‍ि प्रदेश में केजरीवाल की पहली गारंटी 300 यून‍िट मुफ्त बि‍जली प्रदेश में अभ‍ियान के रूप में चल रहा है. इसे आम आदमी का भरपूर साथ म‍िल रहा है. लोग खुद आकर कार्यकर्ताओं से गारंटी फार्म मांग कर भर रहे हैं और गारंटी कार्ड ले रहे हैं. इसी तरह अब केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं.


उन्होंने आरोप लगाया क‍ि योगी आदित्यनाथ के राज में युवाओं का उत्‍पीड़न चरम पर पहुंच गया है. श‍िक्षक भर्ती, पुल‍िस भर्ती आद‍ि के अभ्यर्थियों सहित श‍िक्षाम‍ित्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अनुदेशक आद‍ि सभी परेशान हैं. श‍िक्षक भर्ती में आवेदन करने वाली एक बहन 90 द‍िन से पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रही है, लेक‍िन योगी सरकार पसीज नहीं रही.


ये भी पढ़ें


Agra News: आगरा में बढ़ते प्रदूषण का साइड इफेक्ट, अस्पतालों में सांस के मरीजों की बढ़ी संख्या


UP Election 2022 Astrology Prediction: यूपी चुनाव में Shivpur सीट पर BJP का रहेगा कब्ज़ा या BSP करेगी वापसी? जानें भविष्यवाणी


ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी और RSS पर साधा निशाना, जिन्ना वाले बयान पर Akhilesh Yadav का किया समर्थन