Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा में पहली बार चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसके साथ-साथ हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कैबिनेट मंत्री गोपाल राय पहुंचे. रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर में एक जनसभा कर मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा उत्तराखंड की जनता इन दोनों पार्टी से उब चुकी है. इन दोनों पार्टी के नेताओं ने उत्तराखंड की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.


बीजेपी ने सिर्फ सीएम बदला-राय
गोपाल राय ने कहा, विकास के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है. अबकी बार उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी पर विश्वास करते हुए आप के प्रत्याशियों को जीत दिलाने का काम करेगी. राय ने कहा बीजेपी ने विकास की जगह सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा कोई विकास के कार्य नहीं किए.


ये लोग जनता को बरगला रहे-राय
गोपाल राय ने कहा,  अगर हमारी सरकार आती है तो हम उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता और तीर्थ यात्रियों को चार धाम पर भेजने का काम करेंगे. दिल्ली के सीएम केजरीवाल जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं. इसका उदाहरण दिल्ली है. गोपाल राय ने दोनों ही पार्टियों पर हमला करते हुए कहा अगर यह सरकार पहले ही महंगाई पर कंट्रोल करती तो महंगाई और बेरोजगारी प्रदेशों में आती ही नहीं. ये लोग उत्तराखंड की जनता को सिर्फ झूठे वादे करके बरगला रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: अब रामनगर की जगह लाल कुंआ से लड़ेंगे हरीश रावत, बेटी अनुपमा की सीट भी फाइनल


UP Election 2022: सहयोगी दलों को ज्यादा सीट देने पर राजी हुई BJP, जानिए अपना दल और निषाद पार्टी को कितनी मिल सकती हैं सीटें