Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जल्द जारी किया जाएगा. पार्टी स्तर पर गठित घोषणा पत्र समिति भी इस संबंध में कई दौर की बैठक कर चुकी है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस ने पिछले 21 सालों तक जनता को ठगने का काम किया है और एक भी वादे पूरा नहीं किए, आम आदमी पार्टी ऐसा बिल्कुल नहीं करेगी.
पार्टी का दावा है कि जो वादे घोषणा पत्र में किए जाएंगे, उनको गारंटी के तौर पर सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि घोषणा पत्र को लेकर गठित समिति जल्द घोषणा पत्र तैयार कर देगी, जिसे जनता को समर्पित किया जाएगा. इससे पहले अरविन्द केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे.
उमा सिसोदिया ने दी ये जानकारी
प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तर पर एक घोषणा पत्र तैयार होगा और उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अलग अलग घोषणापत्र तैयार किए जाएंगे, जिसमें विधानसभा स्तर के वादे होंगे और प्रदेश के लिए बनाए जा रहे घोषणा पत्र में अरविंद केजरीवाल की गारंटी समेत महत्वपूर्ण वादे किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-