हाथरस के पीड़ित परिवार को संजय सिंह ने दिया न्यौता, कहा- मैं अपने आवास पर साथ रखने को तैयार
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हाथरस के पीड़ित परिवार को अपने घर पर रहने का प्रस्ताव दिया है.
दिल्ली। हाथरस के पीड़ित परिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने घर पर रहने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. गौरतलब है कि पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में गांव छोड़ने की इच्छा जताई थी.
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं हाथरस की गुड़िया के परिवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर साथ रखने को तैयार हूँ उन्हें आदित्यनाथ राज के ख़ौफ़ में रहने की ज़रूरत नही मैंने गुड़िया के चाचा से फ़ोन पर बात करके अनुरोध किया है."
गांव छोड़ना चाहता है परिवार गौरतलब है कि पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है. इस बात के संकेत मीडिया से बातचीत में भी कई बार मिले हैं. पीड़िता के पिता ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह अब गांव में नहीं रहना चाहते.
सांसद से की गई थी अपील पीड़ित परिवार के गांव छोड़ने की बात सामने आने पर सोशल मीडिया के जरिए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मदद करने की अपील की गई थी. जिसके बाद संजय सिंह ने आज ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी.
ये है मामला गौरतलब है कि हाथरस में 14 सितंबर को दलित परिवार की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामले सामने आया. यहां गांव के उच्च जाति के चार युवकों ने युवती को हवस का शिकार बनाया. इस दौरान पीड़िता पर हमला भी किया गया. बाद में गंभीर हालत के चलते पीड़िता को दिल्ली लाया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद से यह मामला काफी गरमाया हुआ है.
ये भी पढ़ेंः
यूपी में 'एलियन' को देखकर घबराए लोग, जांच में ये सच आया सामने कोर्ट में सरेंडर कर सकता है बलिया कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह, पुलिस के हाथ अभी भी खाली