Noida News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज नोएडा के 81 गांव के किसानों के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के प्रदर्शन को समर्थन दिया. साथ ही संजय सिंह ने सरकार से किसानों की समस्याओं को सुनने की मांग की. नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ लंबे अरसे से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
संसद में आवाज उठाने का किया वादा
दरअसल संजय सिंह ने चुनाव को देखते हुए नोएडा में सक्रियता बढ़ा दी है. पिछले एक हफ्ते में संजय सिंह का नोएडा में ये तीसरा दौरा है. आज किसानों के बीच पहुंचकर संजय सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन अधिग्रहण करते समय कुछ वादे किए गए थे, जिन वादों को प्राधिकरण और सरकार द्वारा पूरा नहीं कर रही है और इसीलिए ये किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. संजय सिंह ने किसानों की आवाज को सदन में उठाने की बात कही है.
ये मांग कर रहे किसान
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नोएडा के 81 गांव के किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है, किसानों की मांग है कि सभी किसानों को पांच फीसदी और 10 फीसदी प्रतिशत वाले प्लाट, 64 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए. नक्शा नीति गांवो में न लागू किया जाए. जो आबादी जहां है जैसी है वहीं छोड़ा जाए. साथ ही ग्रामीण इलाकों में दोबारा कॉमर्शियल एक्टिविटी शुरू की जाए. इसके अलावा किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक किसान प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें