मेरठ, एबीपी गंगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज मेरठ कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि हाथरस में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर स्याही फेंकी गई थी. संजय सिंह वहां मामले को उठाने पहुंचे थे. आज पार्टी कार्यकर्ताों ने हाथरस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


इस दौरान आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता हाथरस प्रकरण को लेकर धरने पर भी बैठ गए. उनका कहना है कि जब आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन की सुरक्षा में था. उस दौरान भी अगर उन पर स्याही फेंक दी जाती है तो ऐसे में हाथरस प्रशासन पर सवाल उठता है कि आखिरकार उनकी सुरक्षा व्यवस्था कैसी है ?. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यही वजह है कि आज पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है और उसे अपनी सुरक्षा का भय सता रहा है.


बढ़ने लगी हैं सरगर्मियां
गौरतलब है कि हाथरस प्रकरण को लेकर अब धीरे-धीरे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. यही वजह है कि चाहे समाजवादी पार्टी हो कांग्रेस हो या फिर आम आदमी पार्टी सभी अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं. फिलहाल, इस बात की होड़ लगी हुई है कि इस मुद्दे को कौन, कितनी अच्छी तरह से भुना सकता है.


ये है मामला
गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस में दलित समाज की युवती के साथ गैंगरेप किया गया. रेप का आरोप गांव के ही चार उच्च जाति के लोगों पर लगा है. वहीं, गंभीर रूप से घायल पीड़िता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है.


ये भी पढ़ेंः


मेरठः होटल में लगाया जा रहा था आईपीएल पर सट्टा, पांच लोग गिरफ्तार, काफी सामान बरामद

अमरोहाः बिजली कर्मचारियों के समर्थन में आए किसान, सरकार को दी ये चेतावनी