Uttarakhand Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने आगामी उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मनोज शाह, प्यार सिंह नेगी, हेम आर्या, संजू तिवारी और नंद लाल के नाम शामिल हैं.


आम आदमी पार्टी ने यमुनोत्री से मनोज शाह, प्यार सिंह नेगी को रूद्रप्रयाग, नैनीताल से हेम आर्या, कालाढूंगी से मंजूरी तिवारी और रुद्रपुर से नंदलाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.



इससे पहले आम आदमी पार्टी ने बद्रीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेंद्रनगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुड़की से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकश पुनहेड़ा और गगोलीहाट से बबिता चंद को अपना प्रत्याशी बनाया.


आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 15 नेताओं को शामिल किया है, जिसमें कर्नल अजय कोठियाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह,सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हसन, दिनेश मोहनिया, साथ ही दिल्ली के  कैबिनेट मिनिस्टर और दिल्ली के कई विधायक शामिल हैं.


अरविन्द केजरीवाल का नाम भी शामिल


स्टार प्रचारक 70 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुंख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी पहले ही कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम चेहरा घोषित कर चुकी है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...


Weather Update: यूपी और हरियाणा में अगले 24 घंटे में कोल्ड डे तो दिल्ली में भी पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, कोहरे का भी दिखेगा प्रकोप