UP Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में जितेंद्र सिंह सेंगर, मुकेश राय समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.
नौगांव सादात से हेमेंद्र सिंह चौहान आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी होंगे. वहीं, बिधूना से जितेंद्र सिंह सेंगर, लालगंज से हरीराम, सगरी से मुकेश राय को आप से टिकट मिला है. वहीं, कटना से कुंवर सुखविंदर सिंह, उन्नाव से युवराज सिंह चंदेल, भदोही से कालाधर दुबे उम्मीदवार बनाए गए हैं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें पार्टी ने आगरा के इतमादपुर सीट पर सुमित जाटव (सुमित सिंह राण), आगरा के खेरागढ़ से बनवारी लाल शर्मा, अलीगढ़ के बरौली से सुनीता शर्मा, अलीगढ़ के छर्रा से सुशील कुमार बघेल, अलीगढ़ के कोल से मनोज शर्मा, बुलंदशहर से अनूपशहर में हरेन्द्र सिंह, बुलंदशहर के सिकन्दाबाद से जगबीर सिंह प्रधान, गाजियाबाद से ललित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था.
इन नामों पर भी डालें एक नजर
मेरठ के सरधाना से संजय गुप्ता, मेरठ के सिवालखास से कुलदीप उर्फ कल्याण गौतम, मुजफ्फरनगर से चरथावल सीट से यावर रौशन, मुजफ्फरनगर के खटौली से फिरदौस खान, मुजफ्फरनगर की सीट से आभा शर्मा और शामली के कैराना से अमित शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. मेरठ के सरधाना से संजय गुप्ता, मेरठ के सिवालखास से कुलदीप उर्फ कल्याण गौतम, मुजफ्फरनगर से चरथावल सीट से यावर रौशन, मुजफ्फरनगर के खटौली से फिरदौस खान, मुजफ्फरनगर की सीट से आभा शर्मा और शामली के कैराना से अमित शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव