Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूबे में 10 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. लिहाजा आम आदमी पार्टी ने भी उत्तराखंड में अपने स्टार प्रचारकों को उतार दिया है. 


स्टार प्रचारक 70 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुंख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी पहले ही कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम चेहरा घोषित कर चुकी है, जिसके बाद से ही कर्नल अजय कोठियाल को भी पहाड़ी क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में वोटिंग के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग करते भी नजर आते रहते हैं.



स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं ये दिग्गज नेता


आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 15 नेताओं को शामिल किया है, जिसमें कर्नल अजय कोठियाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संजय सिंह,सत्येंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हसन, दिनेश मोहनिया, साथ ही दिल्ली के  कैबिनेट मिनिस्टर और दिल्ली के कई विधायक शामिल हैं.


उमा सिसोदिया ने दी ये जानकारी


घोषणा पत्र को लेकर प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तर पर एक घोषणा पत्र तैयार होगा और उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अलग अलग घोषणापत्र तैयार किए जाएंगे, जिसमें विधानसभा स्तर के वादे होंगे और प्रदेश के लिए बनाए जा रहे घोषणा पत्र में अरविंद केजरीवाल की गारंटी समेत महत्वपूर्ण वादे किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


मुलायम की बहू को टिकट देने से क्यों कतरा रही है बीजेपी? अपर्णा के आने से बीजेपी खुश और जाने से सपा भी खुश


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं