Uttarakhand Election 2022: आम आदमी पार्टी ने भी चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी के नेता अलग-अलग तरह से चुनावी तैयारी में जुटे हुए हैं. एक तरफ कर्नल कोठियाल रोजगार गारंटी यात्रा निकाल रहे हैं, तो अब प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने विजय शंखनाद यात्रा की शुरुआत की है. पहले चरण में कुमाऊं की चार विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा होगी. उसके बाद प्रदेश भर में विजय शंखनाद यात्रा का आगाज किया जाएगा. यात्रा के दौरान बीजेपी सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने का काम होगा और आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में क्या प्लानिंग होगी उसे लोगों को समझाया जाएगा.
आम आदमी पार्टी अब चुनावी तैयारियों को अंतिम धार देने में जुट गई है. एक तरफ जहां कोठियाल मैदान में हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी मोर्चा संभाल लिया है. दिनेश मोहनिया ने 25 नवंबर से विजय शंखनाद यात्रा का शुभारंभ किया. पहले चरण में कुमाऊं की चार विधानसभाओं से इस यात्रा की शुरुआत की गई. वहीं, अब विजय शंखनाद यात्रा के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल के चौथे चरण की रोजगार गारंटी यात्रा की भी शुरुआत होगी.
यहां होगी पहले चरण की विजय यात्रा
आप प्रभारी दिनेश मोहनिया 25 नवंबर को गंगोलीहाट पहुंचेंगे. 26 नवंबर को पिथौरागढ़ जबकि 27 नवंबर को लोहाघाट में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे. जबकि 28 नवंबर को वो चंपावत पहुंचेंगे. इस दौरान वो सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और साथ ही सभी चारों विधानसभाओं में समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके अलावा, घर घर पार्टी के प्रचार प्रसार की नीतियों पर भी अहम चर्चा करेंगे.
तो गढ़वाल को साधेंगे कोठियाल
पार्टी की रोजगार गारंटी यात्रा का चौथा चरण भी 28 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. आप की रोजगार गारंटी यात्रा कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में पर प्रदेश में आयोजित हो रही है. चौथे चरण में रोजगार गारंटी यात्रा, गढ़वाल की 7 विधानसभाओं में चलेगी. कर्नल कोठियाल इसमें शामिल होंगे. 28 नवंबर से चलने वाली ये यात्रा 4 दिसंबर तक चलेगी. गढ़वाल की 7 विधानसभाओं में यह यात्रा चलेगी . 28 नवंबर को बद्रीनाथ, 29 नवंबर को थराली, 30 नवंबर को कर्णप्रयाग, 1 दिसंबर को रुद्रप्रयाग, 2 दिसंबर को केदारनाथ, 3 दिसंबर को श्रीनगर में और 4 दिसंबर को देवप्रयाग में ये यात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand News: उत्तराखंड में यहां नहीं होती हनुमान जी की पूजा, रामलीला पर भी प्रतिबंध, जानें वजह