AAP Tiranga Sankalp Yaatra: अब अयोध्या में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेगी आप, 10 हज़ार लोगों को शामिल करने का लक्ष्य
AAP Tiranga Sankalp Yaatra: आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत आजमा रही है. इसी क्रम में 14 सितंबर को अयोध्या में आप तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने जा रही है.
AAP Tiranga Sankalp Yaatra: नोएडा और आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने के बाद अब आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या में सियासी ताकत दिखाएगी. आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. इस तिरंगा यात्रा में 10 हज़ार से अधिक भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है.
दरअसल पूरे 1 साल आम आदमी पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस आजादी का महोत्सव मनाने का फ़ैसला लिया है. आम आदमी पार्टी अपनी तिरंगा यात्रा से आगामी विधानसभा चुनाव का सियासी संदेश देगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करेगी. यह तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में आयोजित की जा रही है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद की अवधारणा में पार्टी जनता के बीच जाएगी और बताएगी कि गरीब आदमी की झोपड़ी में 24 घंटे उजाला होना चाहिये. उसको 300 यूनिट फ्री में बिजली मिले लोगों को फ्री में बेहतर शिक्षा और चिकित्सा मिले. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए.
सभाजीत सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह शरीक होंगे और ये तिरंगा यात्रा अयोध्या में ऐतिहासिक होगी. उनका कहना है कि तिरंगा यात्रा गुलाब बाड़ी के मैदान से शहर के बीचोबीच से होते हुए गांधी पार्क तक जाएगी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन और पूजन भी करेंगे.
उन्होने अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकालने के सवाल पर कहा कि भगवान राम सबके और सभी के आराध्य हैं. आम आदमी पार्टी भी उन्हें अपना आराध्य मानती है, आम आदमी पार्टी धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती. दरअसल जनपद में 23 सितम्बर तक धारा 144 लागू है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन से तिरंगा यात्रा निकलने की अनुमति लेगी.
इसे भी पढ़ेंः
UP Election: सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- अखिलेश यादव को नेतृत्व की कमान देने वालों के साथ लड़ेंगे चुनाव
ABP Cvoter Survey: उत्तराखंड में बीजेपी की वापसी या कांग्रेस मारेगी बाजी? पढ़ें सर्वे के आंकड़े
यह भी पढ़ेंः