नई दिल्ली, एबीपी गंगा। आमिर खान के भाई फैजल खान 19 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इस बार फैजल बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में एंट्री ले रहे हैं। वो एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फैक्ट्री' से डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। फैजल ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है और ये भी बताया कि इसके बारे में आमिर को कुछ भी नहीं पता था।
इससे पहले फैजल 'कयामत से कयामत तक' और 'जो जीता वही सिकंदर' में सहायक निर्देशक के रूप में मंसूर खान के साथ काम कर चुके हैं। वहीं, उन्होंने 'तुम मेरे हो' में अपने पिता ताहिर खान के साथ भी काम किया था।
जानकारी के मुताबिक, वो इस फिल्म में अभिनय भी करेंगे। फैजल ने एक बयान में कहा, 'मेरी मां मुझे हमेशा कहती रहती थी कि मैं एक निर्देशक के रूप में अच्छा कर सकता हूं और मुझे पता है कि वह मेरे फैसले से आश्चर्यचकित हो जाएंगी।' फैजल ने ये भी बताया कि फैक्ट्री के डायरेक्शन के लिए हमारे पास शारिक मिन्हाज थे, लेकिन किसी वजह से वो ये काम नहीं कर पाए। जिसके बाद मैंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। इस बारे में मेरी मां और भाई आमिर को भी कुछ नहीं पता है। इस फिल्म के लिए फैजल गाना भी गाएंगे, जिसके लिरिक्स 'इश्क तेरा' हैं। गाना गाने के लिए शारिक ने उन्हें मनाया था।
गौरतलब है कि 1994 में फिल्म 'मदहोश' से फैजल खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन वो आमिर की तरह खुद को इंडस्ट्री में स्थापित नहीं कर पाए। अपने भाई के करियर को बचाने के लिए 1999 में आमिर ने फिल्म 'मेला' बनाई। जिसमें दोनों भाई साथ नजर आए थे। फिलहाल अब देखना होगा क्या फैजल डायरेक्शन की दुनिया में खुद को स्थापित कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
तो इन दो हिरोइनों की वजह से सलमान ने छोड़ी भंसाली की 'इंशाअल्लाह'!
न सैफ, न अक्षय...बॉलीवुड का ये एक्टर रहा है करीना का क्रश, कहा- 8 बार देख चुकी हूं इनकी फिल्म
सलमान से लेकर काजोल और सोनाक्षी तक...ये हैं इन Hit स्टार्स के Flop भाई-बहन