Thugs Of Hindostan के फिरंगी ने मुश्किल में डाला Amir Khan को, फैसला होगा 8 नवंबर को
आमिर खान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'Thugs Of Hindostan' बॉक्स ऑफिस पर कमान दिखाने में नाकामयाब रही, वहीं अब फिल्म के मेकर्स और खुद आमिर खान इस फिल्म की वजह से मुसीबत में पड़ते दिखाई दे रहे हैं।
![Thugs Of Hindostan के फिरंगी ने मुश्किल में डाला Amir Khan को, फैसला होगा 8 नवंबर को Aamir Khan Film Thugs Of Hindostan increased trouble for actor and Film Makers decision on 8 November Thugs Of Hindostan के फिरंगी ने मुश्किल में डाला Amir Khan को, फैसला होगा 8 नवंबर को](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/28123455/amir-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान (Amir Khan) के बारे में एक खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर आमिर के फैंस को निराशा हो सकती है। आपको बता दै कि आमिर की फिल्म 'ठग्स आफ हिन्दुस्तान' के डायरेक्टर और प्रड्यूसर और आमिर खान पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा हुआ है, जिसका फैसला अगले महीने यानि 8 नवम्बर को सामने आएगा।
आपको बता दे कि फिल्म Thugs Of Hindostan के डायरेक्टर और प्रड्यूसर के खिलाफ फिल्म में एक जाति विशेष को अपमानित करने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इस मुकदमे को दर्ज करवाने वाले व्यक्ति का नाम हंसराज चौधरी ( Hansraj Chaudhary) है। खबरों की माने तो हंसराज का कहना है कि, आमिर खान की फिल्म में मल्लाह जाति का अपमान किया गया है।
यह भी पढ़ेंः
दिवाली के जश्न के बीच Rishi Kapoor को क्यों आया गुस्सा, चिल्लाए फोटोग्राफर्स पर, देखें वीडियोफिल्म रिलीज होने के समय फिल्म 'Thugs Of Hindostan' का टाइटल बदलने और मल्लाह के पहले फिरंगी शब्द हटाने को लेकर राष्ट्रपति को निषाद समाज के लोगों ने रिपोर्ट भी की और तभी हंसराज चौधरी ने आमिर खान और फिल्म के प्रड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ-साथ डायरेक्टर विजय कृष्णा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
वहीं छोटी दिवाली यानि शनिवार के दिन इस मामले में दोनों पक्षों के वकील हिमांशु श्रीवास्तव और बृजेश सिंह के बीच कोर्ट में काफी बहस हुई है। अदालत अगली तारीख को अपना फैसला सुनाएगी, जो 8 नवम्बर है।
यह भी पढ़ेंः
दिवाली पूजा पर Karan Johar के घर लगा सितारों का मेला, लेकिन नहीं दिखें Ranbir और Aliaट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)