मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान एक नाटक के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। ये एक इंग्लिश प्ले है जिसका नाम है ‘यूरिपाइड्स मेडिया’। सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी बहन इरा खान के इंग्लिश प्ले 'यूरिपाइड्स मेडिया' की स्टार कास्ट में शामिल हैं।





इस प्ले में एक्ट्रेस हेजल कीच के शामिल होने की बात के बाद अब इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्ले में शामिल कास्ट को इंट्रोड्यूस कराया गया है।





कैप्शन में लिखा है, "आप मेडिया से मिले चुके हैं अब हमारी बाकी कास्ट से मिलिए!" ये इंग्लिश प्ले यूरिपाइड्स की ग्रीक ट्रैजेडी मेडिया का रुपांतरण है। प्ले की कास्ट में वरुण पटेल, सबरीन बेकर, नोलान लुईस और दिव्येश विजयकर जैसे और भी कई कलाकार शामिल हैं।