Aap Attack Uttrakhand Govt.: उत्तराखंड सरकार पर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को करारा हमला बोलते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनदेखी का आरोप लगाया है. आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सभी हिमालयी राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे बुरी हालत उत्तराखंड में है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का स्वास्थ्य बजट 2018-19 में 188 करोड़ था, 2019-20 में घटाकर मात्र 97 करोड़ कर दिया गया. इसके साथ ही,  प्रत्येक आदमी के स्वास्थ्य पर एक साल में सिर्फ 5.25 पैसे खर्च किए जा रहे हैं.


सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड के ऊपर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, वर्तमान में उत्तराखंड सरकार पर 65,982 करोड रुपए का कर्ज है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के खातों में 2019-20 में पर्याप्त राशि मौजूद थी. इसके बावजूद इस साल करीब 5100 करोड़ का लोन महंगी दरों पर लिया है.  सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब होने के बावजूद स्वास्थ्य बजट में लगातार कटौती की गई. 


आप प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जिसके अंदर सबसे बड़ी बात है कि उत्तराखंड के ऊपर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वक्त उत्तराखंड सरकार के ऊपर 65,982 करोड़ रुपए का कर्ज है. हर साल यह कर्ज बढ़ता जा रहा है. जबकि सरकार के कई निकाय ऐसे हैं जहां पर सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में नगद राशि मौजूद है. इसके बावजूद सरकार बेवजह बाजार से महंगी दरों पर लोन उठा रही है. उत्तराखंड सरकार के पास 2019-20 में खातों में पर्याप्त नकदी मौजूद थी, इसके बावजूद अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितबर और दिसंबर में बाजार से ऊंची दरों पर लोन उठाया गया.


उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार ने इस साल करीब 5100 करोड़ का लोन महंगी दरों पर बाजार से लिया है. इसके अलावा करीब 100 करोड़ रुपए कहां खर्च किए गए, इसकी जानकारी सरकार को भी नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Delhi Cabinet Meeting: डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस में बदलाव, सरकारी अस्पतालों में 70 फीसदी बेड बढ़ेंगे, दिल्ली कैबिनेट की बैठक में फैसला


AAP Tiranga Yatra: अयोध्या, लखनऊ और नोएडा में AAP निकालेगी 'तिरंगा यात्रा', राम मंदिर में भी रुकने की योजना