Arvind Kejriwal in Uttarakhand: हल्द्वानी (Haldwani) में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) ने तिरंगा संकल्प यात्रा (Tiranga Sakalp Yatra) निकाली. यात्रा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) सहित कई नेता शामिल हुए. हल्द्वानी के मंगल पड़ाव से रामलीला ग्राउंड तक निकाली गई तिरंगा संकल्प यात्रा में हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ताओं और लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि, अरविंद केजरीवाल को रामलीला ग्राउंड के बजाय सड़क पर ही लोगों को संबोधित करना पड़ा. 


बदल देंगे उत्तराखंड की तस्वीर


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 2022 में यदि उत्तराखंड की जनता मौका देगी तो उत्तराखंड की तस्वीर बदल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि, जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनाकर बेरोजगारों को रोजगार और बिजली फ्री दे सकती है, तो उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिहाज से बदलाव क्यों नहीं किया जा सकता, लिहाजा यदि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी तो उत्तराखंड की दिशा और दशा बदल दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि, मुझे उम्मीद है उत्तराखंड के लोग आम आदमी पार्टी को जरूर मौका देगी.


21 महीने का प्लान


हल्द्वानी आकर अरविंद केजरीवाल सबसे पहले मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने, कांग्रेस और बीजेपी पर बारी-बारी से उत्तराखंड की दुर्दशा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, पिछले 21 सालों में केवल उत्तराखंड की दुर्दशा हुई है और अब आम आदमी पार्टी 21 साल की दुर्दशा को अगले 21 महीनों में ठीक करने का प्लान तैयार कर रही है. प्लान का पहला बिंदु उत्तराखंड में 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को फ्री बिजली देने का है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, उत्तराखंड आज पलायन प्रदेश बन गया है. अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तराखंड के हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराएंगे.


आप की घोषणाएं


उन्होंने उत्तराखंड के युवाओं के लिहाज से 6 बिंदुओं पर अपनी घोषणाएं की, जिसमें हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराना, हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देना, सरकार बनने के 6 महीने के अंदर एक लाख सरकारी नौकरी तैयार करना, उत्तराखंड के बच्चों के लिए जॉब पोर्टल बनाया जाएगा. उत्तराखंड के युवाओं को सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही उत्तराखंड में एक नया मंत्रालय बनाने की घोषणा की जिसका नाम रोजगार और पलायन मंत्रालय होगा. जो रोजगार और पलायन से जुड़े मुद्दों पर योजनाएं तैयार करेगा, उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली है और आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाएगी. वहीं, पंजाब के सियासी हालातों पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब का कोई भी विधायक या कांग्रेस नेता हमारे संपर्क में नहीं है.



ये भी पढ़ें.


Yogi Adityanath बोले- गुंडों-माफियाओं से निपटना जानती है हमारी सरकार, चल रहा है बुलडोजर