Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है. अजय कोठियाल यहां की सबसे हॉट सीट कही जाने वाली गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर हैं. अजय कोठियाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों से अपनी सीएम उम्मीदवार को इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.
अजय कोठियाल की चुनौती
गंगोत्री विधानसभा सीट सूबे की सबसे अहम सीट मानी जाती है. कहा जाता है कि इस सीट से जिस दल का प्रत्याशी जीतता है, उसकी विधानसभा में सरकार बनती है. आम आदमी पार्टी ने मिथक के महत्व को समझते हुए इस सीट से आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार अजय कोठियाल को यहां से मैदान में उतारा है. वहीं अजय कोठियाल की चुनौती के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से भी उन पर बयानों की बौछार शुरू हो गई है.
बीजेपी-कांग्रेस ने दिया जवाब
अजय कोठियाल जहां कांग्रेस बीजेपी को गंगोत्री सीट से अपने सीएम उम्मीदवारों को लड़ाने की चुनौती दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता विजय सजवाण ने उन्हें अपनी जमानत बचाने की चेतावनी दे डाली हैं. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उनकी चुनौती पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी राष्टीय पार्टी हमारे यहां केंद्रीय नेतृत्व फैसला करता है. कांग्रेस की तरह बीजेपी के जय प्रकाश भट्ट ने भी उन्हें राष्ट्रीय पार्टी का एहसास कराते हुए तंज कसा.
चुनावी मौसम में जुबानी जंग भी तेज
बहरहाल चुनावी बेला में इस तरह चुनौतियां और चेतावनियां आम बात हैं. अभी तो जैसे-जैसे चुनाव और नजदीक आते चले जाएगे, सभी पार्टियों की तरफ से जुबानी जंग और भी तेज होती जाएगी. गंगोत्री सीट पर कांग्रेस और बीजेपी का बारी-बारी से पिछले 20 सालों से कब्जा रहा है. ऐसे में अजय कोठियाल के लिए इस सीट पर चुनाव जीतना एक बड़ी चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें-