UP News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिक्षक से नेता बने अवध ओझा (Avadh Ojha) को पटपड़गंज सीट से टिकट दिया है. अवध ओझा अक्सर अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वहीं हाल में शुभांकर मिश्रा को दिए पॉडकास्ट में AAP नेता अवध ओझा ने खुलकर कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव में कौन बेहतर प्रशासक है. इस सवाल पर उनके जवाब ने सभी को चौंका दिया.


AAP प्रत्याशी अवध ओझा ने सीएम योगी और अखिलेश यादव में से सबसे बेहतर प्रशासक सपा चीफ अखिलेश को बताया. उन्होंने कहा अखिलेश यादव में बहुत गहरी वाली मैच्योरिटी पैदा हो रही है और आने वाले समय वह बहुत अच्छे प्रशासक बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने खान सर और दिव्यकीर्ति सर में सबसे बेहतर खान सर को बताया, उन्होंने कहा खान सर से एक रिक्शा चालक भी पढ़ रहा है.


वहीं अपनी स्कूल लाइफ को लेकर अवध ओझा ने एक किस्सा सुनाया कि एक बार उनके पिता जी कॉलेज में गए थे. इस दौरान उनकी एक शिक्षिका ने उनके पिता जी से कहा कि आपका बेटा पढ़ता नहीं है. इस सवाल पर उनके पिता जी ने कहा कि हमने उनसे मना किया हुआ है क्योंकि हमें इसे पढ़ाकर न इंजीनियर बनाना है न डॉक्टर, इसे नौकरी नहीं करानी है. उनके पिता जी ने शिक्षिका से कहा कि नौकरी हमने की जिंदगी भर एक जूता न लिए न कपड़ा लिए.   


इसके साथ ही अवध ओझा ने उन आरोपों पर भी बात की जिसमें उनके उपर आरोप लगा कि वह क्लास में शॉर्ट कपड़े पहनकर आते थे. इस पर उन्होंने कहा कि एक वीडियो है, अगर यही 10 या 15 होता तो सही होता. 


महाकुंभ 2025: बैंक में नौकरी, 5 साल का अज्ञातवास और फिर संन्यास, जानें केशवानंद सरस्वती की कहानी