उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत को टक्कर देंगे आप के कर्नल अजय कोठियाल, लड़ेंगे उपचुनाव
आप नेता कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के खिलाफ उपचुनाव लड़ेंगे. आप ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है.
![उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत को टक्कर देंगे आप के कर्नल अजय कोठियाल, लड़ेंगे उपचुनाव AAP Leader Colonel Ajay Kothiyal to contest bypoll against CM Tirath Singh Rawat in Uttarakhand उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत को टक्कर देंगे आप के कर्नल अजय कोठियाल, लड़ेंगे उपचुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/27cd74d5f95f832d438ac838dca0c298_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत सभी दल रणनीति बनाने में जुटे हैं तो वहीं, राज्य में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी (आप) भी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है.
उत्तराखंड में पहली बार चुनाव में उतर रही आप ने बड़ा फैसला लिया है. आप कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने चुनाव लड़ाएगी. अजय कोठियाल उपचुनाव में सीएम तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई है.
Colonel Ajay Kothiyal (retd), who joined Aam Aadmi Party (AAP), to contest the Uttarakhand by-poll against CM Tirath Singh Rawat.
— ANI (@ANI) July 1, 2021
दो विधानसभा सीटें खाली
बता दें कि पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद संभाला था. नियम के मुताबिक 10 सितंबर तक उन्हें विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना अनिवार्य है. प्रदेश में इस समय दो विधानसभा सीटें रिक्त हैं जिनमें से गढ़वाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री सीट से रावत के उपचुनाव लड़ने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस नेता इंदिरा हृद्येश के निधन के बाद हल्द्वानी सीट भी रिक्त है.
तीरथ के चुनाव लड़ने पर फंसा पेंच
हालांकि तीरथ सिंह के चुनाव लड़ने पर एक पेंच भी फंसता नजर आ रहा है. दरअसल, तीरथ सिंह रावत के सामने एक बड़ा सवाल 10 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री बने रहने का है. उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त होने के छह महीने के अंदर विधायक चुना जाना है, लेकिन जनप्रतिनिधि कानून के तहत विधानसभा के आखिरी एक साल में उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Politics: तीरथ सिंह रावत दिल्ली तलब, क्या बने रहेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री?
Uttar Pradesh News DGP: शामली के रहने वाले हैं डीजीपी मुकुल गोयल, जानिए उनके बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)