Uttarakhand Election 2022: आप नेता गोपाल राय का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, जीत को लेकर किया बड़ा दावा
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय आज हल्द्वानी पहुंचे और अपनी पार्टी की जीत का दावा किया.
![Uttarakhand Election 2022: आप नेता गोपाल राय का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, जीत को लेकर किया बड़ा दावा AAP leader Gopal Rai attacked BJP-Congress, made big claim about victory ann Uttarakhand Election 2022: आप नेता गोपाल राय का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, जीत को लेकर किया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/a2d061ff3c2ca47ea77cf08d9c7f4fd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं, जिसके देखते हुए बीजेपी हो या कांग्रेस सभी अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं ताकि कोई कमी न रह जाए. दोनों पार्टियां जनता को लुभाने में अपने स्टार प्रचारकों का सहारा ले रही हैं, ऐसे में इन चुनावों में पहली बार ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं रहना चाहती है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भी चुनावों को देखते हुए अपने 4 दिन के कुमाऊं दौरे पर हैं.
गोपाल राय ने किया बड़ा दावा
ये पहली बार है जब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मैदान में है. बुधवार को गोपाल राय हल्द्वानी पहुंचे. आज से अगले 4 दिनों तक वो कुमाऊं क्षेत्र में ही रहेंगे और चंपावत, खटीमा, किच्छा का दौरा करेंगे. गोपाल राय इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का माहौल बन रहा है. उत्तराखंड के अंदर चारों तरफ अंडर करंट चल रहा है. ऐसी सूचना आ रही हैं कि आम आदमी पार्टी राज्य की 45 सीटों पर कड़ी टक्कर दे रही हैं. इसके साथ ही गोपाल राय ने चुनावों में जीत को दावा करते हुए कहा कि 2022 का चुनाव वो जीतने जा रहे हैं.
बीजेपी-कांग्रेस पर जोरदार हमला
गोपाल राय ने कहा कि लोगों में आम आदमी पार्टी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों को जनता देख चुकी है. भाजपा तो प्रदेश में मुख्यमंत्री ही बदलती रहती है. इसके साथ ही उन्होंने हरीश रावत पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तो पहले ही हैट्रिक लगा चुके हैं और अब वो लालकुआं से चुनाव लड़ने आए हैं. ऐसे में वो कुएं से निकल पाएंगे या नहीं ये वही जाने.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)