Uttarakhand Politics: कर्नल अजय कोठियाल आज बीजेपी में होंगे शामिल, AAP नेता जोत सिंह बिष्ट ने किया ये दावा
Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में आप का सीएम चेहरा रहे अजय कोठियाल के बीजेपी में शामिल होने पर आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने हमला बोला. कहा आप नेताओं को डरा धमकाकर पार्टी में शामिल कराया जा रहा है.
Jot Singh Bisht Comment On Ajay Kothiyal: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर पार्टी का बयान सामने आया है. आप के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है इसलिए आप के नेताओं को डरा-धमका कर बीजेपी में ज्वाइन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिमाचल (Himachal Pradesh) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आप के प्रदेशाध्यक्ष को बीजेपी में शामिल कराया उसी तरह उत्तराखंड (Uttarakand) में भी ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है.
जोत सिंह बिष्ट का बीजेपी पर हमला
दरअसल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप के सीएम पद का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. पार्टी कार्यालय में दोपहर 4 बजे कोठियाल बीजेपी की सदस्यता लेंगे. जिसके लेकर आम आदमी पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस से भी ज्यादा आप से डरी हुई है. इसलिए उनके नेताओं को डरा धमकाकर बीजेपी ज्वाइन कराई जा रही है. बिष्ट ने कहा कि हिमाचल की तरह ही उत्तराखंड में भी बीजेपी के कुछ नेताओं ने कर्नल कोठियाल को ईडी और सीबीआई का डर दिखा कर पार्टी में शामिल कराया है.
बीजेपी में दूसरे दल से आए लोगों की कदर नहीं
जोत सिंह बिष्ट ने कर्नल कोठियाल के बीजेपी में जाने पर साफ कहा कि जिस तरह से बीजेपी में दूसरे दलों से आए नेताओं की कदर नहीं होती उन्हें अंतिम लाइन में खड़ा कर दिया गया है उसी तरह कर्नल कोठियाल की भी बीजेपी में कोई पूछ नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अजय कोठियाल ने सेना में रहकर वीर सैनिक के तौर पर काम किया, लेकिन राजनीति में वो ऐसे वक्त पर कार्यकर्ताओं को छोड़ कर गए है जब उनकी जरूरत थी. क्योंकि आप ने चुनावों के दौरान कोठियाल के नाम पर चुनाव लड़ा और प्रदेश भर में उनके बैनर, पोस्टर, कटलेट लगाए थे.
ये भी पढे़ं-