ललितपुर: 'आप' नेता मुरारी लाल जैन की संदिग्ध परिस्तिथियों मौत, रेलवे स्टेशन के नजदीक मिला शव
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ललितपुर निवासी मुरारी लाल जैन की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मुरारी लाल जैन 'आप' के मंडल संयोजक व यूपी के सह प्रभारी थे। उनका शव रेलवे स्टेशन के पास मिला।
ललितपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी के नेता मुरारी लाल जैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 'आप' नेता का शव शव धौर्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक नारायणी पुल के पास पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि वह लखनऊ से ललितपुर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, मुरारी लाल रविवार को 'आप' पार्टी द्वारा आयोजित रोड शो में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे। लखनऊ से पुष्पक ट्रेन से लौटते समय उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह उनका शव थाना जाखलौन अंतर्गत नारायणी नदी के पुल के पास पड़ा मिला। वहीं, मुरारी लाल जैन का बैग और अन्य सामान भी पड़ा मिला। उनके द्वारा मोबाइल की आखिरी कॉल उनके भतीजे को की गई थी।
मुरारी लाल एडवोकेट, अच्छे समाजसेवी एवं दिगंबर जैन पंचायत देवगढ़ कमेटी के प्रबंधक थे एवं 'आप' पार्टी के एक सक्रिय नेता भी थे। उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने आदिवासी सहरिया समाज के उत्थान के लिए कई आंदोलन भी किए। कुछ लोग हत्या की आंशका भी जता रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।