लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायकों के सिर पर सत्ता का नशा इन दिनों खूब चढ़कर बोल रहा है. बलिया में पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह आरोपी के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं लखीमपुर में विधायक लोकेंद्र सिंह थाने में पहुंचकर हंगामा करते हैं और महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ के आरोपी को छुड़ा ले जाते हैं. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि सरकार का 'मिशन शक्ति' केवल एक दिखावा है. उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. उत्तर प्रदेश अब रेप प्रदेश बन गया है.


'मिशन शक्ति' केवल दिखावा है
आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि लखीमपुर में बीजेपी सांसद रेखा वर्मा के स्वागत समारोह में महिला कांस्टेबल के साथ बीजेपी कार्यकर्ता ने छेड़छाड़. महिला कांस्टेबल की शिकायत के बाद कार्यकर्ता को पुलिस जब थाने ले आइ तो उसे छुड़ाने के लिए बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह थाने पर हंगामा करने लगे और उसे छुड़ा लाए. इस सरकार में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. सरकार का 'मिशन शक्ति' केवल एक दिखावा है. सरकार को शर्म आनी चाहिए. 'आप' नेता ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग भी की.


यूपी रेप प्रदेश हो गया है
पार्टी प्रवक्ता वैभव माहेष्वरी ने कहा कि बीजेपी कहती है कि बेटी बचाओ, लेकिन बेटियों को इनके नेताओं से, इनके विधायकों से बचाओ. यूपी अब रेप प्रदेश हो गया है. 'मिशन शक्ति' की बात करते हैं लेकिन महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जब आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ता लखनऊ में प्रदर्शन कर रहीं थी तो पुलिस वैन में पुलिसवालों ने इन महिला कार्यकर्ताओं से अभद्रता की, गलत ढंग से छुआ. आम आदमी पार्टी अब इसकी मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग से भी शिकायत करगी. पार्टी नेता ने कहा कि इस सरकार के रहते कोई भी एसआईटी जांच निष्पक्ष नहीं हो पाएगी, इसलिए सरकार को बर्खास्त कर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.



यह भी पढ़ें:



यूपी: 72 घंटे बाद इस तरह पकड़ा गया बलिया का खलनायक, पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी कहानी


आगरा: घनी बस्ती में चल रहा था ये अवैध काम, धमाके में 3 की दर्दनाक मौत, 4 लोग झुलसे