बाराबंकी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बाराबंकी के दौरे पर पहुंचे थे. यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में वे बतौर मुख्य अतिथि थे. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि बलिया में इतना बड़ा कांड हो गया और दूसरे तरफ योगी जी बलिया के नाम पर हंस रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हाथरस कांड में वाल्मीकि समाज को न्याय न मिलने पर गाजियाबाद में 236 वाल्मीकि समाज के लोगों ने हिंदू धर्म को त्याग दिया और बौद्ध धर्म अपना लिया. यह हिंदू धर्म के मानने वालों और देश की आम लोगों के लिए बड़ा गंभीर चिंता का विषय है.
मिशन शक्ति पर कटाक्ष
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार का मिशन शक्ति कार्यक्रम का मतलब है कि ''भाजपा के नेताओं अपनी शक्ति दिखाओ'''. उन्होंने महिलाओं की इज्जत को तार-तार करने के लिए कहा और यही हुआ. वहीं, दूसरी तरफ लखीमपुर में जहां एक महिला कांस्टेबल, जिसको भाजपा के नेता ने छेड़ा और उसके बाद उस महिला कांस्टेबल ने भाजपा नेता को लाकर बंद कर दिया, जहां भाजपा के विधायक अपने गुंडों के साथ पहुंचा और उस नेता को छुड़ा कर ले गया. हाथरस कांड के डॉक्टर को बर्खास्त करना सरासर गलत है क्योंकि फॉरेंसिक रिपोर्ट में साफ-साफ रेप की पुष्टि हो रही है.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: मिशन शक्ति अभियान का नोएडा में दिखा असर, पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो अपराधी दबोचे गये