भदोही. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को भदोही में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे. यहां, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. संजय सिंह ने हाथरस मामले में बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती और उनकी पार्टी इस मामले में भाजपा के मुखपत्र की तरह काम रही है.
मायावती पर निशाना
आप सांसद संजय सिंह ने बसपा पर निशाना साधते हुये कहा कि विपक्षी दल होने के नाते उनका यह रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें विपक्षी नेता होने के कारण सरकार के खिलाफ मजलूमों के साथ खड़ा होना चाहिए था. इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि सीएम और एडीजी ला एंड ऑर्डर हाथरस कांड के आरोपियों को बचाने में जुटे हुए हैं. भाजपा चिन्मयानन्द और सेंगर जैसे लोगों के साथ खड़ी थी और आज हाथरस रेप के आरोपियों को बचाने में जुटी है.
मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा है प्रदेश
उन्होंने कहा कि इनकी विचारधारा ही यही है. आज प्रदेश के कोने कोने में बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है. जो बताता है कि योगी आदित्यनाथ से प्रदेश नहीं संभल रहा है, इसलिए उन्हें इस्तीफा देकर अपने मठ में वापस लौट जाना चाहिए. आप नेता ने कहा कि जिस तरह से हाथरस मामले में वहां के जिलाधिकारी को बचाया जा रहा है, उससे भी साफ लग रहा है कि कहीं, मुख्यमंत्री की पोल ना खुल जाए, इसलिए जिलाधिकारी को सस्पेंड करने के बजाए बचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.