(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम योगी के फोटो शूट पर आप नेता संजय सिंह का तंज, ट्वीट किया अकबर इलाहाबादी का शेर
आप सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी की एक फोटो ट्वीट कर शायराना अंदाज में एक शेर लिख दिया.
लखनऊ. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर शायराना अंदाज में तंज कसा. राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर आप नेता ने ट्वीट कर करते हुये एक शेर साझा कर राज्य के सीएम को घेरा. इसमे संजय सिंह ने अकबर इलाहाबादी का एक शेर लिखा कि 'कौम के ग़म में डिनर खाते हैं हुक्काम के साथ, रंज लीडर को बहुत है मगर आराम के साथ'. इस शेर के जरिये उन्होंने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के हालात पर सवाल उठाये.
दार्शनिक अंदाज में तंज
आप सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक फोटो ट्वीट करते हुये दार्शनिक अंदाज में शेर लिखा. इस फोटो में सीएम योगी एक फोटो शूट में भाग ले रहे हैं. सोशल मीडिया में ये फोटो काफी वायरल हो रहा है. हालांकि संजय सिंह ने कोई सीधा हमला तो नहीं किया लेकिन फोटो ट्वीट कर उन्होंने सरकार और उनके अधिकारियों पर बड़ी बात कही.
कौम के ग़म में डिनर खाते हैं हुक्काम के साथ रंज लीडर को बहुत है मगर आराम के साथ।। pic.twitter.com/3h0ETCduV5
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 16, 2020
इस शेर की बात की जाये तो इसके जरिये शासन और सत्ता पर निशाना साधा गया है. आप नेता संजय सिंह इससे पहले भी राज्य की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, राज्य में बलिया की घटना के बाद एक बार फिर सीएम योगी विपक्ष के निशाने पर हैं.
ये थी बलिया की घटना बता दें कि गुरुवार को दुर्जनपुर गांव में सरकारी कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर खुली बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और एसडीएम मौजूद थे. आवंटन के लिए दो समूह के लोग जमा थे, जिनमें एक पक्ष आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह था. प्रक्रिया के दौरान धीरेंद्र और दूसरे समूह के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया. हंगामे को देखते हुए एसडीएम ने आवंटन की प्रक्रिया रोक दी. इसके बाद जब लोग वहां से जाने लगे तो धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फायरिंग कर दी. गोली जयप्रकाश उर्फ गामा पाल को लगी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. गोली मारने वाला धीरेंद्र प्रताप विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जा रहा है.