मेरठ: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार को जंगलराज कहना गलत है, क्योंकि जंगल में भी कुछ कायदे-कानून होते हैं. लेकिन, योगी सरकार के राज में कोई कायदा कानून नहीं है.
इस्तीफा दें सीएम
हाथरस की घटना के बाद हुई बाराबंकी और बलिया की घटना को लेकर संजय सिंह ने योगी सरकार पर जोरदार जुबानी हमले किए. 'आप' नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर तुरंत सीएम के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
जाती विशेष को बढ़ावा दिया जा रहा है
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने में पूरी तरह से नाकाम है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हैं. रोज बलात्कार की वारदातें हो रही हैं उसके बाद पीड़िता की हत्या कर शव को जला दिया जाता है. योगी सरकार पीड़ितों के साथ नहीं बल्कि आरोपियों के साथ खड़ी होती है. यहां जाती विशेष को बढ़ावा दिया जा रहा है.
बड़े आंदोलन की तैयारी
संजय सिंह ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और बहन-बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ वो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी तैयारी में वो मेरठ आए हैं. संजय सिंह ने कहा कि हम उन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे जिन्हें सरकार नजरअंदाज कर रही है. जनता सरकार से जवाब मांगेगी.
यह भी पढ़ें: