प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में अपहरण और दूसरी आपराधिक वारदातों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सूबे में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाया है. उत्तर प्रदेश के प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि यूपी में कोरोना और क्राइम में एक दूसरे को पछाड़ने में होड़ लगी हुई है. संजय सिंह का कहना है कि यूपी में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह फेल नजर आ रही है.


संजय सिंह ने कहा कि अपहरण इन दिनों यूपी में नया उद्योग बनकर उभर रहा है तो साथ ही दूसरे अपराधों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. तमाम बड़े अपराधों में बीजेपी नेता खुद शामिल हो रहे हैं. उन्हेंने आरोप लगाया है कि राम राज्य के नाम पर सत्ता में आई बीजेपी के राज में गुंडाराज कायम हो गया है.



बता दें कि, कानपुर शूटआउट कांड के बाद भी आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश संजय सिंह योगी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कानपुर में हुई घटना एक गहरी साजिश थी. उन्होंने कहा था कि यूपी में कई इलाके हैं जहां अपराधी अपनी समानांतर सरकार चला रहे हैं. इसलिए अपराधी, नेता और पुलिस के गठजोड़ को उजागर किया जाना चाहिए. ऐसी कार्रवाई करके ही उत्तर प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:



गाजियाबाद में कबूतरबाजी गिरोह का भंड़ाफोड़, 500 लोगों को ठगने का आरोप, दो गिरफ्तार


यूपी से गुजरात तक कसेगा बाहुबली अतीक पर शिकंजा, ऑडियो की होगी फॉरेंसिक जांच, नहीं रख सकेगा मोबाइल