यूपी: गंगा किनारे शव दफनाने पर शुरू हुई सियासत, संजय सिंह बोले- लकड़ियों की कालाबाजारी हो रही है
प्रयागराज में गंगा किनारे शव दफनाने को लेकर आप ने योगी सरकार पर हमला बोला है. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि योगी राज में लकड़ियों की कालाबाजारी हो रही है.
प्रयागराज. गंगा के कई घाटों पर बड़ी संख्या में शवों को दफनाए जाने के मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में अब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह गुरुवार को एक ट्रक लकड़ी लेकर प्रयागराज के दारागंज घाट पहुंचे. उन्होंने गरीबों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां दान की. इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार को आडे़ हाथ भी लिया.
इस मौके पर संजय सिंह ने प्रयागराज के तीन प्रमुख घाटों दारागंज, फाफामऊ और अरैल में गरीबों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां उपलब्ध करवाने का दावा किया. उन्होंने पार्टी के तीन पदाधिकारियों के नंबर जारी कर उन्हें गरीबो के अंतिम संस्कार के लिये लकड़ियां उपलब्ध करवाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है.
सरकार पर निशाना
इस दौरान संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. सरकार उनके लिए लकड़ियां उपलब्ध नही करवा पा रही है. संजय सिंह ने कहा कि लोग गंगा की रेत में शवों को दफन करने को मजबूर हो रहे हैं. बीते दिनों से ऐसी तमाम तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमे गंगा की रेती में हजारों दफन शव दिखाई दिए. इसलिए आप गरीब परिवारों को लकड़ियां उपलब्ध करा रही है.
संजय सिंह ने इसके लिए एक लाख रुपये दान देने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में लकड़ियों की कालाबाजारी हो रही है. उनकी पार्टी गरीब लोगों की मदद करने के लिए आई है.
ये भी पढ़ें: