आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के 153 विधायकों के 2 से ज्यादा बच्चे हैं. उन्होंने सवाल खड़े किए इस कानून में पंचायत और नगरी निकाय स्तर पर लोगों को ही चुनाव लड़ने से रोकने की सिफारिश की गई है. ऐसे में विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को विशेष रियायत देने का क्या मतलब है.


उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी बीजेपी पंचायत चुनाव में बुरी तरह से हारी है, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बीजेपी के ही ज्यादातर चुने गए हैं. यह सीधे-सीधे सत्ता की मशीनरी का दुरुपयोग है. ऐसे में आप  मांग करती है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव दोबारा कराए जाएं और आगे से यह चुनाव सीधे-सीधे जनता से कराए जाने चाहिए.


संजय सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो ट्रस्ट गठित किया गया है वह मंदिर बनाने के लिए नहीं बल्कि तोड़ने के लिए गठित किया गया है. यह लोग चंदा चोर हैं और देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.


अकेले चुनाव लड़ेगी आप- संजय सिंह
हाल ही में संजय सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. उन्होंने गठबंधन से साफ इंकार कर दिया. संजय सिंह ने स्पष्ट कर किया कि आज की तारीख में आप विधानसभा चुनाव को अकेले लड़ेगी. हमने अभी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की 85 सीटें जीती हैं और 40 लाख लोगों ने आप को वोट दिया है जो कांग्रेस से ज्यादा है.


ये भी पढ़ें:


प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- पंचायत चुनाव में हुआ उम्मीदवारों का अपहरण, लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार


मंडुआडीह नहीं, अब बनारस स्टेशन कहिये... बदल गया है नाम