(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये मुझ पर टिप्पणियां कर रहे हैं मुख्यमंत्री: संजय सिंह
आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि सीएम मुझ पर तुच्छ टिप्पणी कर रहे हैं.
लखनऊ. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी तरफ से उठाए गए मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उनके खिलाफ तुच्छ टिप्पणियां कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि, ''मुख्यमंत्री ने मुझे 'नमूना' कहा? क्या कानून व्यवस्था और निरंतर अत्याचार (लोगों के खिलाफ) के बारे में सवाल पूछना, मुझे 'नमूना' बनाता है?''
बिना किसी का नाम लिए पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि, ''एक 'नमूना' दिल्ली से आता है और पूछता है कि हमने राज्य के लोगों के लिए क्या किया? वे उत्तर प्रदेश के बारे में बात करना चाहते हैं लेकिन दिल्ली के बारे में नहीं.''
सीएम हताश हैं
सीएम आदित्यनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि, ''ये केवल उनकी हताशा को दर्शाता है. सभी जातियों और धर्मों के लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में ठाकुरों की सरकार है? इन सवालों का जवाब देने के बजाय योगी जी उत्तर प्रदेश के लोगों को 'नमूना' कह रहे हैं.''
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ''कोई प्राथमिकी नहीं, कोई अपराध नहीं'' की नीति पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें.
शामली में पबजी को लेकर दो गुटों में हुई भिड़ंत, दो महिलाओं समेत पांच घायल
यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, 24 घंटों में 61 लोगों की हुई मौत